<<

परिचय

हमारे वितरक

प्रमुख आकर्षण

रिक्त-पद

रोज़गार संपर्क

हमसे पूछिये

परिणाम

सवाल-जवाब

अभिलेख

>>

 

परिचय

'रोज़गार और निर्माण' युवाओं की जरूरतों को पूरा करने का एक लोकप्रिय  नियमित प्रकाशन है, इसकी लगभग एक लाख प्रतियां हर सप्ताह प्रकाशित होती है। युवाओं के अलावा हर ग्राम पंचायत तक अपनी पहुँच के कारण यह शासन की गतिविधियों की जानकारी लेने वाला प्रामाणिक दस्तावेज भी है। इसकी पहुँच का लाभ स्वास्थ्य विभाग जैसे विभाग नियमित रूप से उठाते हैं।

'रोज़गार और निर्माण' साप्ताहिक समाचार-पत्र मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क विभाग के सृजनात्मक उपक्रम मध्यप्रदेश माध्यम का प्रतिष्ठित प्रकाशन है। बेरोजगार तथा अच्छे रोजगार अवसरों के लिए प्रयासरत युवाओं को जानकारी प्रदान करने और युवाओं को अपने पसंद के कैरियर के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से इस साप्ताहिक पत्र के प्रकाशन की शुरुआत फरवरी 1984 में प्रारंभ की गई थी। समाचार-पत्र का कार्यालय भोपाल में स्थित है।

इस साप्ताहिक अखबार में केन्द्रीय सरकार, राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वायत्त निकायों, विश्वविद्यालयों से संबंधित नौकरियों, व्यावसायिक पाठयक्रमों की प्रवेश सूचनाओं, संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग तथा अन्य सामान्य भर्ती निकायों जैसे संगठनों की परीक्षा सूचनाओं, परिणामों तथा विभिन्न स्तर के कैरियर प्रोत्साहन अवसरों की जानकारी को सुरुचिपूर्ण तरीके से प्रकाशित किया जाता है। लोक सेवा हेतु उम्मीदवार, प्रतियोगी परीक्षाओं व साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवार कैरियर के चयन के लिए चिंतित युवाओं तथा व्यावसायिकों को विशेषत: जानकारी प्रदान करना इस साप्ताहिक का लक्ष्य है।

उल्लेखनीय है कि अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने के अलावा, जिसके लिए इस समाचार-पत्र को आरंभ किया गया है - 'रोज़गार और निर्माण' लगातार लाभ अर्जित कर रहा है। 'रोज़गार और निर्माण' को प्रदेश के सर्वाधिक प्रसार संख्या वाले साप्ताहिक समाचार-पत्र होने का गौरव भी प्राप्त है, जो प्रत्येक सोमवार को संपूर्ण प्रदेश में उपलब्ध होता है।

हिन्दी भाषी क्षेत्र के बेरोजगार और अच्छे रोज़गार अवसरों के लिए प्रयासरत युवाओं की ऑनलाइन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 'रोज़गार और निर्माण' की वेबसाइट को प्रारंभ किया गया है।

 
     
     
Copyright 2009, Rojgar Aur Nirman, All Rights Reserved   वेबसाइट : आकल्पन, संधारण एवं अद्यतन 'वेबसेल' मध्यप्रदेश माध्यम द्वारा